महाअष्टमी 2025: बिहार में माँ महागौरी की आराधना, भक्तों में उमंग

महाअष्टमी 2025: बिहार में माँ महागौरी की आराधना, भक्तों में उमंग

पटना, 29 सितम्बर। नवरात्रि का आठवाँ दिन, जिसे महाअष्टमी कहा जाता है, इस वर्ष 29 सितम्बर सोमवार की शाम 4:31 बजे से प्रारंभ होकर 30 सितम्बर मंगलवार की शाम 6:06 बजे तक रहेगा। बिहार सहित पूरे देश में इस दिन भक्त माँ दुर्गा के आठवें स्वरूप माँ महागौरी की पूजा-अर्चना करेंगे।

पटना और आसपास के जिलों में मंदिरों व पंडालों में विशेष सजावट की गई है। जगह-जगह भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। महाअष्टमी पर भक्तजन प्रातः स्नान कर सफेद या हल्के रंग के वस्त्र पहनकर माता की प्रतिमा के समक्ष दीप, धूप, पुष्प और भोग अर्पित करते हैं।

इस अवसर पर कन्या पूजन (कुमारी पूजन) का विशेष महत्व है। श्रद्धालु छोटी-छोटी कन्याओं को देवी स्वरूप मानकर उनके चरण धोते हैं और उन्हें वस्त्र, प्रसाद व दक्षिणा प्रदान करते हैं। वहीं बंगाल और पूर्वी भारत में संधि पूजा का आयोजन भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहता है। यह पूजा अष्टमी और नवमी के संधिकाल में होती है, जब माँ दुर्गा ने चंड और मुंड नामक असुरों का वध किया था।

पटना सहित बिहार के कई हिस्सों में जिला प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन, शोर-नियंत्रण और सुरक्षा के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पुलिस-प्रशासन पूजा पंडालों के आसपास लगातार निगरानी रख रहा है।

भक्तों का मानना है कि महाअष्टमी के दिन माँ महागौरी की पूजा करने से जीवन के समस्त संकट दूर होते हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

Views: 44

SHARE
   
TOTAL VISITOR: 5061124