चेहरे की हर समस्या का रामबाण इलाज! महंगे प्रोडक्ट्स को कहें अलविदा, सब्जी मंडी का साधारण ‘खीरा’ बना देगा आपकी स्किन को चमकदार और जवान

चेहरे की हर समस्या का रामबाण इलाज! महंगे प्रोडक्ट्स को कहें अलविदा, सब्जी मंडी का साधारण ‘खीरा’ बना देगा आपकी स्किन को चमकदार और जवान

आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा चमकदार, बेदाग और जवां दिखे। इसके लिए लोग ना जाने कितने महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स खरीदते हैं, अलग-अलग क्रीम और सीरम लगाते हैं, लेकिन फिर भी मनचाहा परिणाम नहीं मिल पाता। धूल-मिट्टी, सूरज की हानिकारक किरणें और बढ़ता प्रदूषण तो त्वचा को नुकसान पहुंचाते ही हैं, साथ ही हमारी बिगड़ी लाइफस्टाइल और गलत खान-पान भी स्किन को बेजान बना देते हैं।

अगर आप भी हजारों रुपये खर्च करने के बावजूद स्किन में खास बदलाव नहीं देख पा रहे हैं, तो अब समय आ गया है कि आप अपने स्किनकेयर रूटीन में बदलाव करें। और सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको किसी महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट की नहीं, बल्कि सिर्फ सब्जी मंडी से खरीदे गए खीरे की जरूरत होगी। जी हां, वही साधारण सा खीरा आपकी त्वचा की हर समस्या का सबसे आसान और असरदार इलाज है।


🌿 खीरे से करें स्किन को रिपेयर – जानिए इस्तेमाल के असरदार तरीके

  1. फेस पैक से पाएं नेचुरल ग्लो और टाइट स्किन

खीरे का छिलका उतारकर उसे पीस लें और उसमें थोड़ा दही और मुल्तानी मिट्टी मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करने से त्वचा के पोर्स टाइट होते हैं, ढीलापन कम होता है और स्किन पर नेचुरल ग्लो आता है।

  1. खीरे के आइस क्यूब से करें मुंहासों और दाग-धब्बों पर वार

खीरे के रस में थोड़ा नींबू का रस मिलाकर उसे आइस ट्रे में जमा लें। रोजाना इस आइस क्यूब को चेहरे पर रगड़ें। इससे न सिर्फ मुंहासे कम होंगे बल्कि स्किन पर मौजूद स्कार्स और पिगमेंटेशन भी धीरे-धीरे हल्के हो जाएंगे।

  1. घर पर बनाएं नैचुरल टोनर

महंगे टोनर खरीदने की बजाय घर पर ही एक असरदार टोनर तैयार करें। खीरे के रस में एलोवेरा जेल और गुलाबजल मिलाएं और इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें। हर रोज चेहरा धोने के बाद इस टोनर को चेहरे पर स्प्रे करें। इससे स्किन हाइड्रेट रहेगी और डैमेज कम होगा।

  1. डार्क सर्कल्स और सूजन से राहत

आंखों के नीचे काले घेरे और पफीनेस को दूर करने के लिए खीरे के दो पतले टुकड़े काटें और आंखों पर रखें। कुछ ही मिनटों में ठंडक महसूस होगी और डार्क सर्कल्स धीरे-धीरे कम होने लगेंगे।


🌟 क्यों है खीरा त्वचा के लिए इतना असरदार?

खीरे में लगभग 95% पानी होता है, जो स्किन को गहराई से हाइड्रेट करता है। इसके अलावा इसमें मौजूद विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट्स और सिलिका त्वचा को रिपेयर करते हैं, झुर्रियों को कम करते हैं और स्किन को फ्रेश व जवां बनाए रखते हैं।

Views: 60

SHARE
   
TOTAL VISITOR: 5066949