बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन में ‘सीट संग्राम’ तेज, JMM ने ठोकी 12 सीटों की दावेदारी

बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन में ‘सीट संग्राम’ तेज, JMM ने ठोकी 12 सीटों की दावेदारी

तेजस्वी यादव के लिए बढ़ी सिरदर्दी, गठबंधन में सामंजस्य बड़ी चुनौती

जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे महागठबंधन के भीतर सीटों की खींचतान भी तेज होती जा रही है। अब झारखंड की सत्तारूढ़ पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने ‘इंडिया’ गठबंधन में अपनी हिस्सेदारी को लेकर 12 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा ठोक दिया है।

पार्टी ने इस मुद्दे पर बातचीत के लिए दो सदस्यीय टीम को पटना भेजने का फैसला किया है, जो सोमवार को राजद नेता और महागठबंधन संयोजक तेजस्वी यादव से मुलाकात करेगी। यह बैठक तेजस्वी यादव के आवास पर होने की संभावना है।

JMM प्रवक्ता मनोज पांडे ने रविवार को साफ किया कि पार्टी सीमावर्ती जिलों में अपनी पकड़ को आधार बनाते हुए 12 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। जमुई, बांका, कटिहार और सहरसा जैसे इलाकों में पार्टी अपने स्थायी वोट बैंक का हवाला दे रही है।

इस दावे से पहले से ही गठबंधन में मौजूद RJD, कांग्रेस, वाम दल और VIP जैसी पार्टियों के बीच चल रही अंदरूनी खींचतान और गहराने की आशंका है। ऐसे में तेजस्वी यादव के सामने सभी दलों को संतुष्ट करते हुए सीटों का संतुलन साधना एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है।

अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या RJD और कांग्रेस JMM की मांगों को मानेंगी, या गठबंधन में दरार की आहट और तेज़ होगी?

Views: 65

SHARE
   
TOTAL VISITOR: 5074226