पटना मेट्रो ऑन ट्रैक: राजधानी को मिलेगा जाम से निजात और सफर का नया अंदाज़

पटना मेट्रो ऑन ट्रैक: राजधानी को मिलेगा जाम से निजात और सफर का नया अंदाज़

पटना : बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो सेवा की शुरुआत अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। मंगलवार को मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (CMRS) जनक कुमार गर्ग ने डिपो, रोलिंग स्टॉक और प्रायोरिटी कॉरिडोर के तीन प्रमुख स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा, संरक्षा और परिचालन से जुड़े हर बिंदु की बारीकी से समीक्षा की।

निरीक्षण के तहत गर्ग ने रोलिंग स्टॉक को 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलाकर सुरक्षा मानकों की खुद जांच की। उन्होंने स्पष्ट किया कि मेट्रो संचालन में यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और सभी परिचालन व सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन अनिवार्य है।

निरीक्षण के बाद नगर विकास एवं आवास विभाग तथा पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PMRCL) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक हुई। इसमें पीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक अभय कुमार सिंह, अपर प्रबंध निदेशक अभिलाषा शर्मा और डीएमआरसी के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में सभी हितधारकों के बीच समन्वय बनाए रखने और हर चरण—योजना, निर्माण, संचालन और अनुरक्षण—में सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया।

जानकारों का मानना है कि इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पटना मेट्रो का परिचालन शुरू हो सकता है। मेट्रो सेवा के शुरू होने से राजधानी पटना को आधुनिक, सुरक्षित और विश्वसनीय सार्वजनिक परिवहन मिलेगा, साथ ही शहर की जाम की समस्या से भी लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

Views: 63

SHARE
   
TOTAL VISITOR: 5056726