बिहार चुनाव 2025: तेज प्रताप यादव को मिली वाई प्लस सिक्योरिटी, बढ़ी सियासी हलचल

बिहार चुनाव 2025: तेज प्रताप यादव को मिली वाई प्लस सिक्योरिटी, बढ़ी सियासी हलचल

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले राज्य की सियासत एक बार फिर तेज हो गई है। 9 नवंबर को प्रचार का आखिरी दिन है और इसी बीच महुआ से जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें ‘वाई प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब तेज प्रताप अपने भाई और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।

लालू यादव ने किया था पार्टी से निष्कासन

तेज प्रताप यादव, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं और नीतीश सरकार में मंत्री रह चुके हैं। लेकिन, निजी विवादों और पार्टी अनुशासनहीनता के आरोपों के बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद से ही तेज प्रताप लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।

नई पार्टी बनाकर लड़ा चुनाव

राजद से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप ने अपनी नई पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ (JJD) का गठन किया और कई सीटों पर प्रत्याशी उतारे। खुद उन्होंने महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, जो पहले फेज में 6 नवंबर को वोटिंग वाली सीट थी। अब वे अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में दूसरे चरण की सीटों पर जोरदार प्रचार कर रहे हैं।

तेजस्वी के खिलाफ प्रचार, बढ़ी भाइयों में खटास

तेजस्वी यादव ने महुआ सीट पर राजद प्रत्याशी के लिए प्रचार किया था, जिसके जवाब में तेज प्रताप ने राघोपुर में जाकर जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी के लिए प्रचार किया — जो तेजस्वी का गढ़ माना जाता है। दोनों भाइयों के बीच की यह राजनीतिक तनातनी अब खुलकर सामने आ चुकी है। हाल ही में एयरपोर्ट पर दोनों की आमने-सामने मौजूदगी के बावजूद एक-दूसरे से न मिलने की घटना ने भी चर्चाओं को हवा दी।

रवि किशन से दो बार मुलाकात, बीजेपी के सुर बदले

तेज प्रताप यादव की लगातार दो बार पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी सांसद रवि किशन से मुलाकात भी चर्चा में रही। रवि किशन ने कहा — “अब संगे शंखनाद होई।” वहीं, तेज प्रताप ने कहा कि ये सिर्फ संयोग है कि हम दो दिन लगातार मिले। दिलचस्प यह है कि इन दिनों एनडीए और बीजेपी नेताओं का रुख तेज प्रताप के प्रति काफी नरम दिखाई दे रहा है। टीवी डिबेट्स और सोशल मीडिया पर कई बीजेपी प्रवक्ता अब तेज प्रताप की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

दोबारा आरजेडी में नहीं जाएंगे तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव ने साफ कहा है कि वे दोबारा आरजेडी में कभी नहीं लौटेंगे। अब देखना यह होगा कि वाई प्लस सिक्योरिटी मिलने के बाद क्या उनकी राजनीतिक सक्रियता और एनडीए से नजदीकियां बिहार की सियासत में कोई नया मोड़ लाती हैं या नहीं।

Views: 79

TOTAL VISITOR: 50147114