तेजस्वी यादव का ‘परिवर्तन मंत्र’ — बोले, 14 नवंबर बनेगा नए बिहार का इतिहास!

तेजस्वी यादव का ‘परिवर्तन मंत्र’ — बोले, 14 नवंबर बनेगा नए बिहार का इतिहास!

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब सियासी पारा तेज़ी से चढ़ रहा है। इसी बीच राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने अपने जोशीले अंदाज़ में जनता से भावनात्मक अपील की है। उन्होंने कहा कि “14 नवंबर 2025 को बिहार का भाग्य बदलेगा”, और यह तारीख इतिहास में परिवर्तन, विकास और सुनहरे भविष्य के प्रतीक के रूप में दर्ज होगी।

तेजस्वी यादव ने अपने संदेश की शुरुआत “मेरे प्रिय बिहारवासियों” से करते हुए कहा —

“परिवर्तन का बिगुल बज चुका है, जनता की जीत का शंखनाद हो चुका है। अब हर बिहारवासी को पूरे मनोयोग से जुट जाना है — महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए।”

उन्होंने 20 साल की सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार ने “दुःख, अपराध, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और घोटालों” के सिवा कुछ नहीं देखा। तेजस्वी बोले —

“बीस साल से बिहार इन आफ़तों से लड़ रहा है, अब समय आ गया है इस नाकारा और भ्रष्ट सरकार से मुक्ति पाने का।”

तेजस्वी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अबकी बार बिहार “बेरोजगारी के खिलाफ वोट” करेगा। उन्होंने वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर “बिहार का कोई भी युवा बेरोजगार नहीं रहेगा”, और वे 20 महीनों में वह बदलाव लाएंगे जो NDA सरकार 20 सालों में नहीं कर पाई।

अपने भाषण में तेजस्वी ने भविष्य के बिहार की तस्वीर खींचते हुए कहा —

“बिहार को अब ऐसा मुख्यमंत्री चाहिए जो गिड़गिड़ाए नहीं, बल्कि बिहार के हक़ के लिए शेर की तरह दहाड़े।”

उन्होंने कहा कि चुनाव की तारीखों की घोषणा दरअसल “बिहार के उत्सव की शुरुआत” है —

“छठ पूजा और दिवाली के बाद अब बिहार का महाउत्सव आने वाला है — परिवर्तन का त्योहार! उस दिन हर बिहारवासी बनेगा बिहार का ‘C.M.’ यानी Change Maker।”

https://www.facebook.com/reel/2765006337030716/?mibextid=9drbnH&s=yWDuG2&fs=e

तेजस्वी यादव ने अपने संदेश का समापन करते हुए कहा —

“हमारी सरकार बनते ही बिहार में नई गौरव गाथा लिखी जाएगी। यह सिर्फ़ चुनाव नहीं, बिहार के पुनर्जागरण की शुरुआत है।”

Views: 75

SHARE
   
TOTAL VISITOR: 5074241