“इंस्टाग्राम रील बनी राज़फाश: दुल्हन प्रेमी संग फरार, पति से डेढ़ लाख रुपये भी ले उड़ी”

“इंस्टाग्राम रील बनी राज़फाश: दुल्हन प्रेमी संग फरार, पति से डेढ़ लाख रुपये भी ले उड़ी”

बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के कठचातर गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के महज चार महीने बाद ही नई नवेली दुल्हन पति को छोड़ प्रेमी संग फरार हो गई।

जानकारी के अनुसार, धनकुंड थाना क्षेत्र निवासी 24 वर्षीय दिलीप दास की शादी 16 मई 2025 को रजौन थाना क्षेत्र में हुई थी। शादी के बाद पत्नी करीब तीन महीने तक ही ससुराल में रही और फिर मायके चली गई। इस बीच पति को सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम रील मिली, जिसमें उसकी पत्नी एक युवक के साथ नजर आ रही थी। वीडियो में दोनों की नजदीकियां देखकर पति को शक हुआ कि पत्नी का पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा है।

दिलीप दास ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ससुराल वालों की योजना के तहत उसी युवक के साथ फरार हो गई। बताया जा रहा है कि प्रेमी भागलपुर जिले का रहने वाला है। दिलीप ने यह भी दावा किया कि उसने पत्नी के खाते में डेढ़ लाख रुपये जमा किए थे, जिसे वह प्रेमी के साथ ले भागी।

पीड़ित पति ने इस मामले में रजौन थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर न्याय और कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आवेदन और दोनों की तस्वीरें अपने पास रख ली हैं और छानबीन शुरू कर दी है।

वहीं, दूसरी ओर युवती के पिता ने उल्टा अपने दामाद पर ही गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दामाद ने ही उनकी पुत्री को लापता कर दिया है।

इस पूरे प्रकरण पर रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है और मामले की हर पहलू से पड़ताल की जाएगी।

Views: 34

SHARE
   
TOTAL VISITOR: 5057742